RRB ALP CBT-2 Complete Syllabus 2024 [Download pdf]

हाल हीं में Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा RRB ALP की 18,799 पदों पर भर्ती के लिए CBT-1 की परीक्षा संपन्न की गई. अब CBT-2 की परीक्षा आगामी सूचना आने तक ली जाएगी. इस आर्टिकल RRB ALP CBT-2 Syllabus में CBT-2 परीक्षा का पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न विस्तार से दिया गया है. नीचे दिए गए लिंक से इसका PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB ALP CBT-2 Complete Syllabus 2024


RRB ALP CBT-2 Complete Syllabus 2024 :


Organised By Railway Recruitment Board (RRB)
Post Name Assistant Loco Pilot (ALP)
Total vacancy 18,799
CBT-1 Exam Conducted on 25th to 29th November 2024
CBT-2 Exam Available soon
Exam Mode Online (computer based)
Article category Syllabus & Exam Pattern for RRB ALP CBT-2
No. Of Questions CBT-1 = 75 Question
CBT-2 = 175 Question

RRB ALP CBT-2 Overview :

  • प्रत्येक गलत उत्तर पर अंक काटे जाएंगे.
  • RRB ALP CBT-2 2024 का एग्जाम दो भागों में बांटा गया है– Paper-I & Paper-II.
  • कुल प्रश्नों की संख्या 175. (Paper-I = 100 प्रश्न & Paper-II = 75 प्रश्न)
  • Paper-I के लिए 90 मिनट और Paper-II के लिए 60 मिनट का समय अवधि रहेगा.

Part-A (Paper-I) overview:

  • Paper-I में कुल प्रश्नों की संख्या 100 रहेगी, जिसके लिए 90 मिनट का time duration रहेगा.
  • Paper-I में प्राप्तांक के आधार पर Merit का निर्धारण किया जाएगा.
  • Paper-I में General Intelligence & Reasoning, Basic Science & Engineering और current affairs आदि जैसे विषयों से प्रश्न रहेंगे.

Part-B (Paper-II) overview:

  • Paper-II में कुल प्रश्नों की संख्या 75 रहेगी, जिसके लिए 60 मिनट का time duration रहेगा.
  • Paper-II में न्यूनतम 35% अंक लाना अनिवार्य है. इस खंड के अंक से मेरिट का निर्धारण नहीं होगा, यह केवल Qualifying marks के लिए है.
  • Paper-II में Relevant Trade (जैसे:– Electrician, Fitter, Electronic Mechanics, Diesel Mechanic, ICTSM etc) से प्रश्न रहेंगे.

RRB CBT-2 Exam Pattern 2024:

PAPER Subjects No. of
Question
Marks Duration
Paper-I Mathematics 25 25 90 minute
Genaral Intelligence
& Reasoning
25 25 :
Basic Science &
Engineering
40 40 :
General Awareness
& Current Affairs
10 10 :
total- 100 total- 100 :
Paper-II Relevant Trade 75 75 60 minute
OVERALL TOTAL– 175 175 150 minute

RRB ALP CBT-2 Syllabus for Paper-I (Part-A):

Mathematics Syllabus:

  1. Number system - संख्या पद्धति
  2. Decimal - दशमलव
  3. LCM & HCF - लघुत्तम समापवर्त्य महत्तम समापवर्त्य
  4. BODMAS - बोडमास 
  5. Fraction - भिन्न
  6. Percentage - प्रतिशत
  7. Ratio & Proportion - अनुपात और समानुपात
  8. Time & Work - कार्य और समय
  9. Time & Distance - दूरी और समय
  10. Profit & Loss - लाभ–हानि
  11. Mensuration - क्षेत्रमिति
  12. Algebra - बीजगणित
  13. Geometry & Trigonometry - ज्यामिति और त्रिकोणमिति
  14. Square Root - वर्ग और वर्गमूल
  15. Simple & Compound Interest - साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  16. Pipe & Cistern -  पाइप और टंकी
  17. Average - औसत
  18. Problems on Age - आयु संबंधी प्रश्न
  19. Elementary Statics - प्राथमिक सांख्यिकी
  20. Mixture & Alligation - मिश्रण और संलयन
  21. Partnership - साझेदारी etc.

General Intelligence & Reasoning Syllabus:

  1. Coding-Decoding - कोडिंग डिकोडिंग
  2. Number series - संख्या श्रेणी
  3. Analogy - समानता
  4. Classification - वर्गीकरण
  5. Clock - घड़ी
  6. Calendar - कैलेंडर
  7. Syllogism - तार्किक
  8. Statement Assumption - कथन निष्कर्ष
  9. Blood Relation - रक्त संबंध
  10. Direction - दिशा
  11. Analytical Reasoning - विश्लेषणात्मक रीजनिंग
  12. Relationship - रिलेशनशिप
  13. Venn Diagram - वेन डायग्राम
  14. Ranking - रैंकिंग
  15. Cube & cubic - घन और घनाभ
  16. Similarities & Differences - समानता व विषमता
  17. Arrangment - क्रम व्यवस्था
  18. Word formatting - शब्द स्वरूपण 
  19. Symbol - संकेत etc.

Basic Science & Engineering Syllabus:

  • Physics :– गति के नियम, गुरुत्वाकर्षण, कार्य, ऊर्जा, शक्ति, ध्वनि और तरंग, प्रकाश, विद्युत etc.
  • Chemistry :– परमाणु संरचना, periodic table, धातु–अधातु, अम्ल क्षार लवण, बेसिक ऑर्गेनिक केमेस्ट्री etc.
  • Biology :– कोशिका, पेड़–पौधे, रोग–निवारण, प्रजनन, मानव एनाटॉमी, पोषक–पोषक तत्व etc.
  • Engineering :– Basic engineering (electrical, electronics, mechanical etc.

Current Affairs :

  • हाल की सरकारी योजना
  • लेटेस्ट सम्मान और पुरस्कार
  • ट्रेडिंग खेल और खिलाड़ी 
  • हाल में प्रमोचन पुस्तक और लेखक
  • भारत – विदेश संबंध
  • नेशनल न्यूज etc.

RRB ALP CBT-2 Syllabus for Paper-II (Part-B) :

Electrician/Electrical syllabus for RRB ALP CBT-2 :

  • Basic Electricity ( वोल्ट, धारा, प्रतिरोध, ऊर्जा आदि)
  • Transformer – ट्रांसफार्मर
  • AC & DC Motors – ए•सी• और डी•सी• मोटर
  • Generator – जनित्र
  • Lines & Cable – बिजली तार
  • AC Circuit – प्रत्यावर्ती परिपथ
  • Control system (डायोड, ट्रांजिस्टर, सेमी कंडक्टर etc.)
  • Switch, plug, connections – स्विच, प्लग, कनेक्शन
  • Single & 3 phase motor– एकल व 3–फेज मोटर etc.

Electronics & communication syllabus for RRB ALP CBT-2 :

  • BIAS, DIAS , Transistor 
  • Semi conductor 
  • TV & Remote Control 
  • Digital Electronics 
  • Basic Computer parts
  • Microprocessor 
  • Electronics tube
  • AC & DC Circuit 
  • Electric circuit & components 
  • Embedded system etc.

Engineering Drawing syllabus for RRB ALP CBT-2 :

  • Drawing Instruments – (ड्राइंग उपकरण)
  • Lines – रेखाएं
  • Projection – प्रक्षेप्य
  • View – दृश्य व्यू
  • Geometric figure – ज्यामितीय आकृति
  • Symbolic representation – सांकेतिक निरूपण
  • Isometric drawing – सममितीय ड्राइंग.

Quick link Table :

RRB official website https://Indian railways.gov.in
RRB ALP CBT-2 Syllabus [Download pdf]

FAQ :


(Q1.) लोको पायलट में क्या क्या सिलेबस आता है?
उत्तर: लोको पायलट की परीक्षा दो चरणों में बांटा गया है – CBT-1 और CBT-2 में. दोनों चरणों के लिए अलग अलग सिलेबस है. आमतौर पर गणित, रीजनिंग, सामान्य विज्ञान, करेंट अफेयर्स और ITI Trade जैसे विषय सिलेबस के अंतर्गत है.

(Q2.) 2024 में लोको पायलट परीक्षा का पैटर्न क्या है?
उत्तर: 2024 में लोको पायलट परीक्षा का पैटर्न दो चरणों में विभाजित है – CBT-1 और CBT-2 में. CBT-1 में कुल 75 प्रश्न और CBT-2 में कुल 175 प्रश्न रहेंगे. CBT-1 केवल प्रारंभिक एग्जाम के लिए है, इसका मेरिट से कोई संबंध नहीं. CBT-1 में Qualifying के बाद हीं CBT-2 के लिए चयनित हो पाएंगे.

(Q3.) रेलवे ALP की परीक्षा कब होगी 2024 में ?
उत्तर: रेलवे ALP परीक्षा 2024 का CBT–1 परीक्षा 25 से 29 नवंबर तक सम्पन्न हो चुका है. अब CBT-2 की परीक्षा आधिकारिक अधिसूचना जारी होने पर ली जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ