Indo Tibetan Border Police (ITBP) वैकेंसी 2024: आवेदन शुरू SI, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) पद डिटेल्स.
भारत सरकार द्वारा ITBP के कुल 526 पदों पर महिला एवं पुरुषों के लिए भर्ती जारी कर दी गई है. यह भर्ती SI (Telecommunication), हेड कांस्टेबल (Telecommunication) एवं कांस्टेबल (Telecommunication) पदों पर निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी. इस भर्ती का तमाम विवरण इसी लेख में आगे दर्शित है.
आईटीबीपी वैकेंसी 2024:
भारत सरकार द्वारा आईटीबीपी की तरफ से कुल 526 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें सब इंस्पेक्टर (SI), हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पदों के लिए रिक्ति है. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन का अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2024, 11:59 pm बजे तक रहेगी. पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन ITBP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे.
Quick Table Details:
वैकेंसी नाम | ITBP Recruitment 2024 |
---|---|
रिक्ति/पद नाम | सब इंस्पेक्टर SI (telecommunication) हेड कांस्टेबल (telecommunication) कांस्टेबल (telecommunication) |
कुल पद (post) | 526 |
Seat by Post | सब इंस्पेक्टर – 92 पद हेड कांस्टेबल – 383 पद कांस्टेबल – 51 पद |
आवेदन प्रारंभ तिथि | 15 नवंबर 2024 |
आवेदन अंतिम तिथि | 14 दिसंबर 2024 |
Orginised by | भारत सरकार |
Official website | www.recruitmentitbpolice.nic.in |
Helpline number | 011-24368237,24363940 |
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :
सब इंस्पेक्टर (SI Telecommunication) पद के लिए योग्यता –
SI (telecommunication) में आवेदन हेतु अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में विज्ञान से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है अथवा कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रिकल विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में B.E. किए हों.
हेड कांस्टेबल (telecommunication) पद के लिए योग्यता –
हेड कांस्टेबल में आवेदन के लिए अभ्यर्थी कम से कम 10वीं पास (मैट्रिक) साथ हीं 2 वर्ष वाले ट्रेड से ITI इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिक ब्रांच में किए हों अथवा Physics, Chemistry और Maths से 45% मार्क्स के साथ इंटरमीडिएट (10 + 2) में पास किए हों.
कांस्टेबल (telecommunication) पद के लिए योग्यता –
मैट्रिक (10th) या समकक्ष डिप्लोमा या 2 वर्ष वाले ट्रेड के साथ ITI .
आयु सीमा :
ITBP वैकेंसी 2024 के आवेदन हेतु आयु सीमा पदवार अलग-अलग है–
सब इंस्पेक्टर (SI) पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच, हेड कांस्टेबल (Telecommunication) पदों पर आवेदन हेतु व्यक्ति की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच एवं कांस्टेबल पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
भर्ती विवरण:
तीन अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिनमें महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी सहित कुल 526 रिक्तियां हैं. पद के अनुसार भर्ती का विवरण –
- SI (telecommunication) पुरुष के लिए = 78 पद (रिक्ति)
- SI (telecommunication) महिला के लिए= 14 पद (रिक्ति)
- हेड कांस्टेबल (telecommunication) पुरुष = 325 पद (रिक्ति)
- हेड कांस्टेबल (telecommunication) महिला = 58 पद (रिक्ति)
- कांस्टेबल (telecommunication) पुरुष के लिए = 44 पद (रिक्ति)
- कांस्टेबल (telecommunication) महिला पद हेतु = 07 पद (रिक्ति)
आवेदन शुल्क विवरण :
- UR, OBC और EWS कोटी के अतर्गत आने वाले अभ्यर्थी को SI (telecommunication) में आवेदन हेतु 200 ₹ का शुल्क भुगतान करने होंगे.
- हेड कांस्टेबल (telecommunication) में आवेदन हेतु UR OBC और EWS कोटि वाले अभ्यर्थी को 100 ₹ आवेदन शुल्क भुगतान करने होंगे.
- NOTE :- SC & ST कोटि वाले अभ्यर्थी, महिला और भूतपूर्व सैनिक (Ex - serviceman) निःशुल्क आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन प्रक्रिया :
स्टेप 1: सर्वप्रथम ITBP के ऑफिसियल वेबसाइट www.recruitmemt.itbpolice.nic.in पर जाना है.
स्टेप 2: New User Registration पर क्लिक कर अपना पूरा पता एवं नाम भरकर पंजीकरण करें.
स्टेप 3: यूजर आईडी द्वारा लॉगिन करें एवं वेबसाइट पर मांगी जा रही जानकारी को भरें एवं अपने पद से संबंधित विकल्प का चयन करें.
स्टेप 4: मांगी जा रही आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.
स्टेप 5: अच्छी तरह नाम, पता, दस्तावेज आदि की जांच कर लें, यदि कुछ त्रुटि हो तो संपादित कर सही करें.
स्टेप 6: फाइनल सबमिट कर प्रिंटआउट पास रख लें.
चयन प्रक्रिया :
- सर्वप्रथम ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन.
- PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के लिए एडमिट कार्ड जारी
- परीक्षा केंद्र पर अंगूठा सत्यापन बायोमेट्रिक द्वारा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
- Original Documents का सत्यापन
- मेरिट लिस्ट जारी
- नियुक्ति पत्र, नियुक्ति और ट्रेनिंग.
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) विवरण :
- SI (telecommunication) पद हेतु पुरुष अभ्यर्थी के लिए 16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ एवं 7 मिनट 30 सेकंड में 1.6 Km की दौड़ | और महिला अभ्यर्थी के लिए 18 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ एवं 4 मिनट 45 सेकंड में 800 मीटर की दौड़.
- हेड कांस्टेबल (telecommunication) और कांस्टेबल (telecommunication) पद हेतु पुरुष अभ्यर्थी के लिए 7 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़, 3 मौके (चांस) में 11 फीट लंबी कूद (Long Jump) एवं 3 मौके में 3.5 फिट ऊंची कूद (High jump). | और महिला अभ्यर्थी के लिए 4 मिनट 45 सेकंड में 800 मीटर की दौड़, 3 मौके (चांस) में 9 फीट लंबी कूद (Long Jump) एवं 3 मौके में 3 फीट ऊंची कूद (High jump).
महत्वपूर्ण लिंक:
ITBP ऑफिशल वेबसाइट | www.recruitment.itbpolice.nic.in |
---|---|
ITBP ऑफिशल Syllabus & marks [download] | click here for syllabus download |
ITBP Recruitment 2024 official notification [download] | click here to download notificati. |
सैलेरी स्केल :
SI (telecommunication) के लिए वेतन – 35,400 ₹/माह से लेकर 1,12,400 ₹/माह
हेड कांस्टेबल (telecommunication) वेतन– 25,500 ₹/माह से 81,100 ₹/माह
कांस्टेबल (telecommunication) वेतन – 21,700 ₹/माह से 69,100 ₹/माह.
FAQ :
Q1. ITBP भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रारंभ तिथि और अंतिम तिथि क्या है ?
उत्तर: ITBP भर्ती 2024 के लिए आवेदन 15 नवंबर 2024 से शुरू हो चुका है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 तक है.
Q2. ITBP भर्ती 2024 के लिए कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है ?
उत्तर: ITBP वैकेंसी 2024 के लिए कुल 526 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
Q3. ITBP भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कितनी है ?
उत्तर: न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास साथ हीं 2 वर्ष वाले ट्रेड से ITI पास.
Q4. ITBP वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु कितनी है?
उत्तर: ITBP भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है.
Q5. क्या ITBP Requirement 2024 के लिए पूर्व सैनिक (Ex–serviceman) आवेदन कर सकता है ?
उत्तर: हां, ITBP Requirement 2024 के लिए आवेदन एक भूतपूर्व सैनिक अवश्य कर सकता है साथ ही इसे उम्र सीमा के लिए आरक्षण भी मिला है.
0 टिप्पणियाँ