About us
नमस्कार प्रिय पाठकों! हमारे वेबसाइट www.jobtimes24.in में आपका हार्दिक अभिनंदन है। इस वेबसाइट के निर्माण का मुख्य उद्देश्य केवल और केवल जॉब (नौकरी), करियर, पढ़ाई आदि से संबंधित न्यूज़ आपके साथ साझा करना है. यहां नवीनतम शुद्ध एवं सटीक न्यूज़ नौकरी और करियर से संबंधित आपको उपलब्ध कराए जाते हैं. पाठकों को बरगलाने अथवा उलझाने के उद्देश्य से एक भी फर्जी खबर यहां नहीं मिलेंगे, क्योंकि यह वेबसाइट एक शैक्षणिक उद्देश्य के दृष्टिकोण से निर्माण किया गया है। इस वेबसाइट पर प्रस्तुत टॉपिक अथवा न्यूज़ सही वह स्पष्ट लेख के साथ साझा किया जाता है. प्रत्येक न्यूज़ को पूर्ण रूपेण प्रमाणिक सत्यापन के उपरांत ही वेबसाइट पर पब्लिश किया जाता है ताकि पाठकों को निभ्रांत, स्पष्ट व सही जानकारी प्राप्त हो. वेबसाइट पर पूर्व उपलब्ध आर्टिकल से संबंधित यदि कुछ ऑफीशियली अपडेट होता है तो पाठकों को बिना सूचित किये संबंधित आर्टिकल का ससमय संपादन किया जाएगा ।
इस वेबसाइट पर मिलेंगे :
- गवर्नमेंट जॉब से संबंधित सारे न्यूज़, चाहे वह केंद्र स्तरीय अथवा राज्य स्तरीय हो.
- प्राइवेट जॉब से संबंधित न्यूज़ चाहे वह अर्द्धकालीन (Part Time) अथवा पूर्णकालीन (Full Time) हो.
- करियर से संबंधित न्यूज़.
- परीक्षा अपडेट– आवेदन तिथि, पंजीकरण तिथि, परीक्षा तिथि, रिजल्ट तिथि, संबंधित पुस्तक मैगजीन etc.
नोट:– प्रत्येक न्यूज़ का विश्लेषण हिंदी माध्यम में प्रस्तुत किया जाता है. यह एक हिंदी न्यूज़ चैनल है जो जॉब से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करता है.
लेखक की जानकारी :
मैं नीरज भारती इस वेबसाइट www.jobtimes24.in का निर्माता हूं. मैं बिहार प्रांत के कटिहार जिले से संबंध रखता हूं. अभी मैं पूर्णियां विश्वविद्यालय से B.Sc. Maths Honours का छात्र हूं और साथ हीं इस वेबसाइट का संचालन करता हूं. मैंने यह वेबसाईट उस पाठकों के लिए निर्माण किया है जो जॉब, करियर आदि से संबंधित न्यूज़ में रुचि रखते हैं. मुझे मेरे खास क्षेत्र का अनुभव ब्लॉगिंग में देखने को मिलता है. हम प्रत्येक दिन Job, career, Exams आदि से संबंधित समाचार, विज्ञापन, आधिकारिक सूचनाऐं आदि का सटीक विश्लेषण एवं सत्यापन कर इस वेबसाइट पर ताजा न्यूज़ पब्लिश करते हैं ताकि आप तक सही, सटीक, शुद्ध व विश्वसनीय न्यूज़ पहुंच सके. हम सदैव आपके लिए परिष्कृत (updated) और नई जानकारी आधिकारिक सूचनाओं के आधार पर Fresh News पब्लिश करते हैं ताकि किसी भी जानकारी के लिए आप असंतुष्ट ना हों। किसी भी टॉपिक को सरलता के साथ कैटिगरी वाइज पढ़ सकते हैं क्योंकि इस वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली तैयार किया गया है. जिससे पाठकों को संबंधित लेख ढूंढने और पढ़ने में सहूलियत हो. इससे पूर्व भी मैंने NCERT Content के नाम से एक वेबसाइट का निर्माण किया था, जिसमें NCERT पर आधारित सभी विषयों का सटीक नोट्स एवं आर्टिकल विषयवार प्रस्तुत करता था. अध्ययनकाल में पढ़ाई की व्यस्तता के कारण उस वेबसाईट पर मैं नियमितता और निरंतरता के साथ लेख प्रकाशित नहीं कर पाता था, अंततः वेबसाईट पर कार्य करना बंद कर दिया. पुनः इस नये वेबसाईट का श्री गणेश किया. अब आप बिल्कुल निश्चिंत होकर हमारे वेबसाइट पर बनें रहें क्योंकि बिना किसी अवरोध के ससमय नियमित रूप से जॉब संबंधी परिष्कृत समाचार इस प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित किया जाता है.
हम सदैव आपके लिए मेहनत करते हैं और ससमय जॉब संबंधित न्यूज़ वेबसाइट पर उपलब्ध कराते हैं. हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद.. आगे भी जुड़े रहें और अपनी शिक्षा, Passion और स्किल्स को जॉब के माध्यम से सुनहरी यात्रा प्रशस्त करें. आपने अपना कीमती समय इस वेबसाईट पर देकर प्रस्तुत लेख को पढ़ा! त्हे दिल से आपका बहुत बहुत धन्यवाद. हमें आशा कि वेबसाइट पर मौजूद लेख अथवा न्यूज आपके उज्जवल भविष्य के लिए स्वर्णिम आयाम साबित हो सकता है.
0 टिप्पणियाँ