Indian Coast Gaurd Vacancy 2024 [बैच 2026]- GD Technical Post Apply

भारत रक्षा मंत्रालय की तरफ से 2026 बैच के लिए Indian Coast Gaurd vacancy 2024 की अधिसूचना जारी गई है. इसके लिए ऑनलाईन आवेदन भी शुरू हो चुका है. इस आर्टिकल में इससे संबंधित तमाम विवरण आगे दर्शित है.

Indian coast guard vacancy 2024


Indian Coast Gaurd vacancy 2024:

भारतीय तट रक्षक (Indian coast gaurd) की भर्ती दो अलग अलग पदों पर निकाली गई है, जिनमें कुल पदों की संख्या 140 है. आवेदन हेतु योग्यता, उम्रसीमा, चयन प्रक्रिया आदि संबंधी जानकारी विस्तार से...

Vacancy Name Indian coast gaurd 2024
[batch 2026]
Organised by भारतीय रक्षा मंत्रालय
पदनाम (i) General Duty (GD)
(ii) Technical (Engineering
& elecrical/electronics)
पदों की संख्या 140
Apply Mode Online
Apply start date 05.12.2024
Apply last date 24.12.2024
लिंग केवल पुरुष अभ्यर्थी के लिए

पदनाम व पदों की संख्या :

कुल दो पदों पर भर्ती निकाली गई है– (i) General Duty (GD) और (ii) Technical (Engineering & elecrical/electronics). GD पद हेतु कुल रिक्ति 110 एवं Technical पद हेतु कुल रिक्ति 30 है. कोटिवार पदों की संख्या table में दर्शाया गया है–

Post Vacancies SC ST OBC EWS UR Total
GD 110 13 15 38 04 40 110
Tech. 30 04 02 09 --- 15 30
Total 140 17 17 47 04 55 140

उम्रसीमा:

GD और Technical दोनों पदों के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्रसीमा 25 वर्ष है.

  • जो आवेदक coast gaurd या Army/Navy/Airforce में कार्यरत हैं, उनके लिए GD Post हेतु 5 वर्ष उम्रसीमा में छूट दी जाएगी.
  • Technical Post हेतु coast gaurd में कार्यरत आवेदक को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता: 

General Duty–GD (Male):
  • Batchelor degree in any stream minimum 60% marks for all semester/year.
  • Maths and physics as subject upto Intermediate.
Technical (Male):
  • BE / B.Tech Engineering Degree in Naval Architecture or Mechanical or Marine or Automotive or Mechatronics or Industrial and Production or Metallurgy or Design or Aeronautical or Aerospace with Minimum 60% Marks.
  • Maths, Physics as a Subject in 10+2 Level Examination
  • अधिक जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें.

आवेदन शुल्क:

  • General/OBC/EWS :– ₹300/–
  • SC/ST :– ₹0/–
  • आवेदन शुल्क ऑनलाईन भुगतान करने होंगे, जिसके लिए UPI ID/ Net Banking/ Debit card/ credit card etc का उपयोग कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया:

  1. सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
  2. Registration पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करें.
  3. Login पर क्लिक कर user id, password से लॉगिन करें.
  4. अपना पद चुनकर पूरा पता और डिटेल भरकर फॉर्म fill up करें.
  5. दस्तावेज अपलोड करें.
  6. आवेदन शुल्क भुगतान करें.
  7. फॉर्म अच्छी तरह जांचकर final submit करें.
  8. Receipt rasid का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज:

  1. नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो. (काला स्लेट में चॉक से अपना नाम लिखकर छाती के समीप दोनों हाथों से स्लेट पकड़ कर फोटो खिंचाएं).
  2. हस्ताक्षर scan copy + दाहिना व बायां अंगूठा के छाप का scan copy 
  3. 10th अंकपत्र + 12th अंकपत्र + ग्रेजुएशन/PG अंकपत्र
  4. आधार कार्ड/ PAN card/ voter ID/ Passport 
  5. Service certificate 
  6. Vigilance certificate 
  7. Domicial certificate.

चयन प्रक्रिया:

(1.) Stage-I: Cost gaurd common admission test (CGCAT)
(2.) Stage-II: Preliminary selection Board (PSB) 
  • Candidate's verification 
  • Documents verification 
  • Allotment of selection 
(3.) Stage-III: Final selection board
(4.) Stage-IV: Medical examination 
(5.) Stage-V: Induction 
(6.) Result 
(7.) Merit list 
(8.) Joining & Training.

परीक्षा तिथि व केंद्र:

  • Stage-I Exam Date: 25 february 2025
  • परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी के वर्तमान पता के लगभग 30 किलोमीटर के परिसर में दी जाएगी.
Cadre GD & Tech GD & Tech GD & Tech GD & Tech GD & Tech
Stage Stage-I Stage-II Stage-III Stage-IV Stage-V
Exam
Date
25.02.2025 March
2025
Apr-oct
2025
May-Nov
2025
End Dec
2025

Important links Table:

Official website https://joinindiancoastguard.cdac.in
Official notification [Download pdf]
Toll free number 020-25503108 / 020-255019
E-mail address icg-officers@cdac.in

FAQ:

(Q1.) इंडियन कोस्ट गार्ड का एग्जाम कब होगा 2024 में ?
उत्तर: Indian coast gaurd (भारतीय तट रक्षक) 2026 batch के लिए stage – I का एग्जाम 12 नवंबर 2024 से शुरू है.
(Q2.) Indian coast guard में कितने एग्जाम होते हैं?
उत्तर: Indian coast guard 2024 के लिए कुल 5 stage में परीक्षाएं होंगी, जिनका time table अलग–अलग निर्धारित की गई है.
(Q3.) कोस्ट गार्ड की उम्र कितनी होनी चाहिए?
उत्तर: Indian coast guard 2024 में आवेदन हेतु अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ