Disclaimer
आपका इस ब्लॉग www.jobnews24.in पर स्वागत है। शायद आपने About Us में पढ़ा हीं होगा कि इस वेबसाइट पर लिखित लेख(content) शैक्षणिक उद्देश्य के दृष्टिकोण से पाठकों अथवा विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया है। यह वेबसाइट खासतौर पर विभिन्न क्षेत्र में नौकरी का अवसर की जानकारी इकट्ठा कर उसका सार न्यूज के रूप में प्रकाशित करता है।
Comment box में आप केवल अनिवार्य बातों वाली कॉमेंट लिखें, जैसे– किसी खास विषय के बारे में जानकारी अथवा न्यूज प्राप्त करना हो, विषय से संबंधित अपने सवाल आदि जैसे कॉमेंट लिखें। comment box के reply में किसी से न उसका मोबाईल नम्बर या पर्सनल डाटा मांगें और न हीं अपना मोबाईल नम्बर या पर्सनल डाटा को साझा करें अन्यथा इससे संबंधित किसी भी तरह की उलझनें खड़ी होने पर इसकी सारी जवाबदेही पाठकों अथवा विद्यार्थियों की स्वयं और स्वयं की होगी। इस वेबसाइट का निर्माता कभी भी यह निर्देश नहीं देता कि आप अपना पर्सनल डाटा/सूचना जैसे–आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंकिंग संबंधित डाटा, ID CARD, phone pay, Google pay number आदि किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा करें जो भी हमारे आगंतुक हैं। अतः आपके अंतःकरण में जो भी सवाल है या किसी भी न्यूज के प्रति संदेह है तो आप उसे हमारे साथ साझा कर सकते हैं। यहाँ सवाल का मतलब विभिन्न जॉब संबंधी विषयों की जानकारी से है. प्रत्येक कॉमेंट का जवाब देना हमारे लिए संभव नहीं है तब भी यथासंभव कोशिश कर आपको आपके विषयों से संबंधित किसी भी तरह की असुविधा का खेद होने नहीं देंगे। धन्यवाद...
प्रकाशक का आगंतुकों से निवेदन:–
- इस वेबसाईट पर उपलब्ध न्यूज सम्यक प्रकारेण विश्लेषण के साथ प्रकाशित किया जाता है तब भी पाठकों से निवेदन है कि किसी भी न्यूज के प्रति संज्ञान लेने से पूर्व आधिकारिक स्रोतों से उस न्यूज में निहित जानकारी की सटीकता की पुष्टि अवश्य कर लें.
- हम न्यूज के जरिए केवल जॉब संबधी लिखित जानकारी आप तक साझा करते हैं ना कि किसी दबाव अथवा बलपूर्वक मौजूद लेख के संदर्भ में आपको प्रतिक्रिया करने कहते हैं. अतः अपनी मनोदशा के अंतर्निहित होकर हीं संबंधित न्यूज के प्रति संज्ञान लें अन्यथा किसी प्रकार की उलझनें खड़ी होने पर सारी जवाबदेही आपकी होगी इसमें प्रकाशक का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.
- यह वेबसाइट और इस पर मौजूद लेख पूर्णतः निःशुल्क है. किसी बहकावे में उलझकर हमारी वेबसाईट के नाम पर किसी के साथ शुल्क संबधी नाता ना रखें और इस धोखाधड़ी से बचें.
- लेख संबंधी किसी प्रकार की त्रुटि होने पर हमें contact us के माध्यम से सूचित करें ताकि हम उसमें यथाशीघ्र सुधार ला सकें.
नोट :– लेख का और अधिक विस्तार आप About Us में पढ़ सकते हैं, disclaimer में सारांश प्रस्तुत किया गया है। धन्यवाद...
0 टिप्पणियाँ