उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकत्री वैकेंसी 2024

UP Anganwadi vacancy 2024 apply date extended: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी विभाग में कुल 23753 पदों पर भर्तियां जारी की गई है, जिसका आवेदन 26 सितंबर 2024 से ऑनलाइन माध्यम के तहत शुरू हुई. यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के लिए अंतिम आवेदन तिथि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग थी परंतु अब आवेदन की अंतिम तिथि कुछ जिलों में जिलेवार बढ़ा दी गई है, जिसका विवरण आगे आर्टिकल में दर्शित है.

UP-Anganbadi-Recruitment-2024

उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 की अधिसूचना का विज्ञापन उत्तर प्रदेश के अधिकांशतः जिलों के लिए प्रसारित किया जा चुका है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर 2024 से सक्रिय हो चुका है और नई आधिकारिक सूचना के आधार पर आवेदन का अंतिम तिथि जिलेवार बढ़ा दी गई है.

Quick table details:


भर्ती नाम UP आंगनवाड़ी वैकेंसी 2024
पद नाम आंगनवाड़ी कार्यकत्री (AWS), मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका
आयोजक उत्तर प्रदेश सरकार
कुल पद/सीट 23,753
Apply mode ऑनलाईन
आवेदन start date 26 सितंबर 2024
आवेदन अंतिम तिथि 09 दिसंबर 2024
(प्रत्येक जिले के लिए अलग–अलग last date, जिसका विवरण इसी लेख में आगे है)
अभ्यर्थी लिंग महिला (केवल महिलाएं आवेदन कर सकती हैं)
क्षेत्र (territory) शहरी व ग्रामीण
Official website https://www.upanganwadibharti.in/

इन्हें पढ़ें👉 ITBP वैकेंसी 2024, 526 पद आवेदन शुरू details


UP AWS भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता:

  • उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आवेदन हेतु आवेदिका का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट होनी चाहिए अथवा इंटरमीडिएट के समक्ष कोई दूसरी परीक्षा उत्तीर्ण हो.
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्री (AWS) भर्ती के लिए केवल महिलाएं आवेदन कर सकती है.
  • अधिकतम शैक्षणिक योग्यता परास्नातक (पोस्ट ग्रेजुएट) तक होगी.

UP आंगनवाड़ी भर्ती के लिए उम्र सीमा:

  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी की उम्र की मान्यता हाई स्कूल अंक के पत्र एवं प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी.
  • जिस अभ्यर्थी का 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष उम्र होती है वही आवेदन के भागी होंगे.

चयन प्रक्रिया:

  1. अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करना.
  2. शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट का निर्धारण.
  3. तैयार मेरिट लिस्ट का आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना.
  4. चयनित अभ्यर्थी का नियुक्त पदाधिकारी द्वारा शैक्षणिक व अन्य दस्तावेजों की जांच.
  5. नियुक्ति पत्र, नियुक्ति और ट्रेनिंग.

आवेदन करने की प्रक्रिया:

  • सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट www.upanganwadibharti.in पर जाएं.
  • रजिस्टर बटन पर क्लिक कर शुद्ध–शुद्ध अपना पता और नाम भरकर अपना पंजीकरण करें.
  • अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करें.
  • निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों के साथ आंगनबाड़ी एप्लीकेशन फॉर्म को भरें. 
  • एक बार अच्छी तरह अपना नाम, पता, दस्तावेज आदि की जांच कर लें, कुछ त्रुटि होने पर पुनः संपादित कर सही आंकड़ा भरें.
  • फाइनल सबमिट कर प्रिंटआउट पास रख लें.

ऑनलाइन के समय आवश्यक दस्तावेज व अन्य:

  • हाई स्कूल अंकपत्र और प्रमाणपत्र.
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट और प्रमाणपत्र 
  • ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का मार्कशीट और प्रमाणपत्र 
  • नवीनतम हस्ताक्षरित फोटो 
  • हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर और ईमेल 
  • जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो).

वेतन स्केल:

6,000 रुपया से 20,000 रुपया प्रति महीना.


Extended Date :


स्थान/ city रिक्ति पद Extend तिथि*
सिद्धार्थ नगर 312 16/11/2024*
जौनपुर 183 16/11/2024*
गोंडा 243 15/11/2024*
बलरामपुर 625 14/11/2024*
कन्नौज 138 27/10/2024*
गाजीपुर 290 09/12/2024*
फिरोजाबाद 345 02/12/2024*
सत्तनपुर 158 11/11/2024*
अलीगढ़ 499 14/04/2024
आजमगढ़ 350 23/11/2024*
सुल्तानपुर 158 11/11/2024*
सहारनपुर 367 09/11/2024*
प्रयागराज 455 05/11/2024
देवरिया 254 09/11/2024
हरदोई 549 29/10/2024
कुशीनगर 245 29/10/2024
जालौन 281 31/10/2024
हमीरपुर 164 15/10/2024
बुलंदशहर 510 28/10/2024
बाराबंकी 349 22/10/2024
अमेठी 427 17/10/2024
वाराणसी 199 25/10/2024
झांसी 290 17/10/2024
महोड़ा 156 21/10/2024
आगरा 469 19/10/2024

मेरिट संबंधित विवरण:

  • मेरिट का चुनाव शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा, जिसमें न्यूनतम इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष एवं अधिकतम परास्नातक योग्यता वाले आवेदिका शामिल होंगे.
  • कैंडिडेट द्वारा अब तक दिए सभी बोर्ड परीक्षाओं के अंकों को जोड़ने के पश्चात मेरिट लिस्ट की तैयारी की जाएगी, यदि दो या दो से अधिक कैंडिडेट समान अंक प्राप्त किए हुए हों तो उनमें अधिक उम्र वाले को मेरिट में वरीयता दी जाएगी.
  • यदि अंक और आयु समान हो तो अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले कैंडिडेट को मेरिट में वरीयता दी जाएगी.
  • अधिक जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें.


FAQ :


Q1. उत्तरप्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 का आवेदन कब से शुरू होगा और आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है?

उत्तर: उत्तरप्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 का आवेदन 26 सितंबर 2024 से शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2024 तक है.


Q2.त्तरप्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 किन किन जिलों में है?

उत्तर: यह भर्ती उत्तरप्रदेश के अधिकांशतः जिलों के लिए निकली गई है, जैसे– सिद्धार्थनगर, जौनपुर, गोंडा, बलरामपुर, कन्नौज, गाजीपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज, हरदोई, कुशीनगर, जालौन, हमीरपुर, बुलंदशहर, बाराबंकी, अमेठी, वाराणसी, झांसी, आगरा, महोड़ा इत्यादि.


Q3. उत्तरप्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के लिए अधिकतम उम्र सीमा कितनी है?

उत्तर: 35 वर्ष


Q4. उत्तरप्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 का आवेदन केवल ग्रामीण अभ्यर्थी के लिए है क्या?

उत्तर: नहीं, ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए है.


Q5. उत्तरप्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर: इंटरमीडिएट या इनके समकक्ष कोई दूसरी परीक्षा उत्तीर्ण की हुई हो.


Q6. उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकत्री सैलरी 2024.

उत्तर: 6000 ₹/महीना से लेकर 20000 ₹/महीना.